आप किसी एप का विवरण तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, उसे चलने से अस्थायी रूप से रोक सकते हैं, या उसका डेटा या कैश साफ़ कर सकते हैं. आप किसी एप के डिफ़ॉल्ट्स भी पुनर्स्थापित कर (कोई एक रीसेट करने का आसान तरीका) सकते हैं, या मेनू में जाए बिना ही उसकी स्थापना हटा सकते हैं. इसके लिए आपको एप ट्रे का उपयोग करना होगा.
एप्स टैब पर, एप्लिकेशन आइकन स्पर्श करके रखें, फिर उसे किसी विकल्प पर खींचें:
global-hi-in-hi-in-3263-44 2014-10-15T11:59:34