Bluetooth कनेक्शंस वास्तव में आपकी बैटरी समाप्त कर सकते हैं. जब आप किसी उपकरण से कनेक्ट न हों तब Bluetooth को बंद करके ऊर्जा बचाएं.
किसी नए Bluetooth हेडसेट या अन्य उपकरण के साथ कनेक्ट करने के लिए आपको इसके साथ युग्मन करना होगा. आपको प्रत्येक उपकरण के लिए केवल एक बार ऐसा करना होगा.
आवश्यकता होने पर, कनेक्ट करने के लिए युग्म बनाएं स्पर्श करें या उपकरण पासकी (जैसे 0000) दर्ज करें.
उपकरण कनेक्ट होने पर स्थिति पट्टी में
दिखाई देता है.
यदि आप अपने फ़ोन पर स्क्रीन लॉक का उपयोग करते हैं, तो आप किसी युग्मित Bluetooth उपकरण को एक विश्वसनीय उपकरण के रूप में निर्धारित कर सकते हैं. ऐसा करने पर उक्त उपकरण से कनेक्ट रहने के दौरान आपका फ़ोन अनलॉक रहेगा. जब आप डिस्कनेक्ट करते हैं या रेंज से बाहर चले जाते हैं, तो आपका फ़ोन पुनः लॉक हो जाता है.
पहली बार अपने फ़ोन को किसी Bluetooth उपकरण से युग्मित करने पर, एक सूचना दिखाई देती है, जो आपको एक विश्वसनीय उपकरण सेट अप करने को कहती है. सूचना को स्पर्श करें और ऑनस्क्रीन दिखाए जाने वाले निर्देशों का पालन करें.
यदि आप आरंभिक सूचना देखने से चूक गए हैं, तो सेटिंग > सुरक्षा > विश्वसनीय उपकरण पर जाएं. फिर स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले निर्देशों का पालन करें.
Bluetooth उपकरण चालू करें.
उपकरण कनेक्ट होने पर स्थिति पट्टी में
दिखाई देता है.
Bluetooth का उपयोग करने पर आपकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, इसलिए जब उसका उपयोग न किया जा रहा हो, तब उसे बंद कर दें.
सेटिंग पर जाएं और उसे बंद करने के लिए BLUETOOTH स्पर्श करके रखें.
आपके फ़ोन नाम से Bluetooth नेटवर्क में आपके फ़ोन की पहचान होती है. आप उसका नाम बदल सकते हैं.
global-hi-in-hi-in-3263-44 2014-10-15T11:59:34