ईमेल हस्ताक्षर जोड़ना

आपके द्वारा भेजी जाने वाली ईमेल में स्वचालित रूप से कोई हस्ताक्षर जोड़ने के लिए:

  1. > ईमेल टच करें.
  2. > सेटिंग टच करें.
  3. खाते का चयन करें
  4. हस्ताक्षर टच करें और प्रत्येक ईमेल के अंत में इच्छित पाठ दर्शाने के लिए संपादन करें.
युक्तिGmail खाते के लिए हस्ताक्षर जोड़ने हेतु, कंप्यूटर पर Gmail पर जाएं, शीर्ष दाईं ओर स्थित गियर पर क्लिक करें, सेटिंग चुनें.

global-hi-in-hi-in-3263-44 2014-10-15T11:59:34